राशिफल

  • Home    >
  • राशिफल
arlies_img

Title : आज 6 अगस्त 2021 का राशीफल


Posted By : Astrology24.in


Posted Date : 06-Aug-2021

  • आज 6 अगस्त 2021 का राशीफल मेष आज आपका दिन खर्चीला रहने वाला है। इस राशि के छात्रों को कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। इसमें आपके गुरु आपकी पूरी सहायता करेंगे। इसके अलावा किसी नये कॉलेज में एडमीशन लेने के लिये आपको भागदौड़ करनी पड़ सकती है। वृष राशि आज आपका दिन अच्छा रहेगा। ऑफिस के किसी सहकर्मी से मदद मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में तरक्की होनी तय है। इस राशि की महिलाएँ नए कपड़े या घर का कुछ समान खरीदने के लिए शॉपिंग पर जा सकती हैं। आज दोस्तों की मदद से कोई जरूरी काम बन सकता है। कई तरह के रोचक विचार और योजनाएँ आज आपके मन में आयेगी मिथुन राशि आज आपका दिन सुनहरे पल लेकर आया है। आप जीवनसाथी को कोई अच्छा-सा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँगे, जिससे रिश्तों में मधुरता आयेगी। जीवन में सीनियर्स का सहयोग बना रहेगा। बच्चों का पढाई में मन लगेगा। सेहत का खास ख्याल रखें, बाहर का ऑयली खाने से बचें। कर्क राशि आज आपका दिन व्यस्तता में बीतेगा। कामकाज में ज्यादा मेहनत के बावजूद कुछ कम सफलता मिल सकती है। किसी काम के लिए जितनी ज्यादा कोशिश करेंगे, आपको उतनी ही परेशानी महसूस हो सकती है। सिंह राशि आज आपका दिन मिला जुला रहेगा। सोचे हुए काम को पूरा करने में थोड़ा टाइम लग सकता है। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी।कोई काम किसी पर पूरी तरह से डिपेंड होकर न करें, तो ही अच्छा है। कन्या राशि आज इस राशि के जो लोग वकील हैं आज उन्हें किसी बड़े केस में जीत हासिल हो सकती है । जिससे आपको काफी धनलाभ भी होगा। स्वास्थ्य आज बहुत ही बढ़िया रहेगा । सारी परेशानियां दूर होंगी । तुला राशि आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे। महिलाओं के लिए दिन राहतपूर्ण रहने वाला है, परिवार के सभी लोग घर के कामों में आपकी सहायता करेंगें। वृश्चिक राशि आज भाग्य का आपको पूरा-पूरा साथ मिलेगा। आगे बढ़ने के लिए आप कुछ नया सीखेंगे। इस राशि के जो लोग सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उन्हें तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगये। धनु राशि आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। दोपहर तक आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है जो आपकी प्रतिभा मान-सम्मान बढ़ाने में कारगर साबित हो सकती है। मकर राशि आज आपका दिन ठीक-ठीक रहेगा। कारोबार में अचानक कोई रुकावट आ सकती है, लेकिन परेशान ना हो किसी बड़े की मदद से सब जल्दी ठिक भी हो जायेग। कुंभ राशि आज अधिकारी वर्ग आपके काम की तारीफ करेंगे। पार्टनर के साथ आप थोड़े रोमांटिक हो सकते हैं और कहीं डिनर पर भी जा सकते है । प्रॉपर्टी से जुड़े काम आज पूरे हो जाएंगे। आज रोजगार के नयें अवसर आपको प्राप्त होंगे। मीन राशि आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। दाम्पत्य संबंधों में नई ताजगी महसूस करेंगे, बस साथी पर विश्वास बनाये रखें। निवेश भविष्य के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। ज्योतिषाचार्य मीना सलवान