Title : आज 5 अगस्त 2021 का राशीफल
Posted By : Astrology24.in
Posted Date : 05-Aug-2021
आज 5 अगस्त 2021 का राशीफल मेष राशि के जातक आज धन को एकत्रित करने की कोशिश करेंगे। बच्चों की एजुकेशन से संबंधित बड़ा खर्चा सामने आ सकता है। जल्दी बाजी ना करें, दूसरों की बातों को भी तसल्ली से सुनेंगे, तो बेहतर होगा। वृषभ: वृष राशि के जातक घर बैठ कर काम करने का सोच रहे थे। उन्हें बॉस का बुलावा आ सकता है। और उनके आराम में खलल पड़ सकता है। कमाई के लिए दिन बहुत अच्छा है परंतु अपनी जरूरतों को सीमित करने का प्रयास करें। मिथुन: मिथुन राशि के जातक अगर पेपर वर्क या सरकारी अनुमोदन की राह देख रहें हैं, तो कुछ समय और इंतजार करना पड़ सकता है। आज आपके प्रयास व्यर्थ जा सकते हैं। कर्क: कर्क राशि के जातकों को उनके विचारों और उनके काम करने के तौर-तरीकों की वजह से बहुत पसंद किया जाएगा। सिंह: सिंह राशि के जातक अपने काम को बहुत सीरियसली पूरा करने का प्रयास करेंगे। कन्या: कन्या राशि के जातक भ्रमित हो सकते हैं। गलत कार्यों की तरफ आकर्षण बढ़ेगा। आप जिस प्रॉजेक्ट पर कार्य कर रहे थे, उसके परिणाम आपकी इच्छा के अनुरूप नहीं आएंगे तुला: तुला राशि के जातक लंबी-चौड़ी बातें करेंगे, परंतु असलियत में अपने वादों को पूरा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातकों को उनके गलत कामों की वजह से उच्च अधिकारियों की बातों को सुनना पड़ सकता है। धनु: धनु राशि के जातकों को कामकाज के अपरंपरागत तरीकों के प्रयोग से लाभ होगा। मीटिंग में आपके विचारों को तरजीह दी जाएगी। मकर: मकर राशि के जातकों की कलात्मक अभिव्यक्ति में वृद्धि होगी। आज कोई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होगा। कुंभ: कुंभ राशि के जातक किसी गलतफहमी की वजह से पारिवारिक मुश्किलों में पड़ सकते हैं पार्टनर का सहयोग गलतफहमी को दूर कराने में मददगार साबित होगा। मीन: मीन राशि के जातक अपनी क्षमता से अधिक काम को साहस पूर्वक पूरा कर पाएंगे । निर्धारित लक्ष्य हासिल कर पाने से मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। लोगों आपके काम में बाधा डालने का प्रयास करेंगे, ज्योतिषाचार्य मीना सलवान
We have the World Famous Astrologers on the Best Astrology Website in India, practising both Indian Astrology and W...
© Copyright 2020 by Astrology24. All right Reserved - Design By Astrology24