राशिफल

  • Home    >
  • राशिफल
arlies_img

Title : आज 2 अगस्त 2021 का राशिफल


Posted By : Astrology24.in


Posted Date : 02-Aug-2021

  • आज 2 अगस्त 2021 का राशिफल मेष आज नौकरी व्यवसाय में कोई प्रगतिकारक योजना बनेगी. पैसे का लेन देन या उधारी संबंधित कार्य या व्यवसाय में लंबित पड़े काम पूरे होंगे। आज मित्रों से विवाद न करें. वृष आज के दिन आप खुशमिजाज रहेंगे. सेहत भी दुरुस्त रहेगी. आमदनी में वृद्धि हो सकती है. क्या न करें- आज साधारण जोखिम लें ताकि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें. मिथुन आज आप घूमने-फिरने का कार्यक्रम बना सकते हैं. पर स्वास्थ्य का ख्याल रखें. पारिवारिक माहौल ठीक रहेगा. क्या न करें- आज अपने दांपत्य जीवन में किसी प्रकार की टकराहट से बचें. कर्क आज सगे-संबंधी किनारा कर लेंगे. जमीन-जायदाद में सोच-विचार कर निर्णय लें. क्या न करें- आज अपने भाइयों और बहनों के साथ अनबन हो सकती हैं। सिंह आज के दिन धन-संपदा में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. मान-सम्मान और ऐश्वर्य बढने वाला है. आज संवेदनशील मामलों को हल्के में लेना अच्छा नहीं है. थोड़ा गंभीर बनें. कन्या आज के दिन प्रतिस्पर्धी व ओहदेदार लोगों अथवा कानूनी दांव पेचों के कारण आपके कार्य में विलंब हो सकता हैl तुला आज व्यवसायिक मोर्चे पर अनुकूल समय रहेगा. आपकी प्रतिभा व प्रदर्शन के कारण समाज में आपकी ख्याति बढ़ेगी. आज अपने दोस्तों से सावधान रहने की जरूरत है. वृश्चिक आज नई योजना या नए कार्य का विचार बनेगा.lआज प्रेम संबंधों के कारण आप अपनी प्रतिष्ठा खराब न करें. साथ ही अपने स्वास्थ्य के प्रति कोई लापरवाही न बरतें. धनु आज आपका दिन शुभ फल देने वाला रहेगा. शुरुआती समय के दौरान संतान संबंधी चिंता रहेगी. पर बेफिक्र रहें. सब अच्छा होगा. क्या न करें- आज खान-पान में अनियमितता से बचें. मकर आज के दिन व्यापारिक वर्ग अनुकूल स्थिति पाएंगे. कुटुंब के व्यक्तियों का सहयोग मिलेगा l कुंभ आज के दिन व्यापार-व्यवसाय में मिली-जुली स्थिति रहेगी. संतान पक्ष के मामलों में सुधारजनक स्थिति रहेगी. आज दफ्तर में उबाऊ काम करने से बचेंl मीन आज बेकार की बातों और झगड़ों से बचें. नई प्रॉपर्टी खरीदने के लिए शुभ समय है. क्या न करें- आज आपके पार्टनर को आपकी जरूरत है. ज्योतिषाचार्य मीना सलवान