राशिफल

  • Home    >
  • राशिफल
arlies_img

Title : आज 12 जुलाई 2021 का राशिफल


Posted By : Astrology24.in


Posted Date : 12-Jul-2021

  • (आज 12 जुलाई 2021 का राशिफल)

    1. मेष राशि
    आज आपको घर के बड़ों से कुछ प्रेरणा मिल सकती है। आज जो भी काम आप शुरू करेंगे, वो सफल होगा। आपका स्वास्थ्य पहले से उत्तम रहेगा।  आज आप दोस्तों के साथ मिलकर मौसम का लुफ्त उठायेंगे। 
     
    2. वृष राशि
    आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज पूरा दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आपके आस-पास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। लोग आपके व्यवहार से खुश रहेंगे। 

    3. मिथुन राशि
    आज का दिन आपके लिये अच्छे परिणाम लाने वाला होगा। स्टूडेंट्स का दिन अच्छा रहेगा। आज घरवालों के साथ अच्छा समय बिताने को मिलेगा , परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। ऑफिस मे सहकर्मियों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा,l

    4. कर्क
    आज आपका दिन सामान्य बना रहेगा। आज रुपये पैसों के लेन-देन में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। आपको कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। छात्रों को भी अच्छे रिजल्ट्स के लिये मेहनत करनी होगी। 

    5. सिंह राशि
    आज आपको सबके साथ रिश्तें बेहतर बनाकर रखने चाहिए। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को जल्द ही किसी अच्छी जॉब का अवसर मिलेगा, कोई भी अवसर हाथ से ना जाने दे। 

    6. कन्या राशि
    आज आपका दिन अच्छा गुजरेगा। आपको सरकारी कामों में कुछ लोगों से राय मिलेगी, जिससे आपका काम असान हो जायेंगा। आपका कोई पुराना दोस्त आपको फोन करके आपको सरप्राइज दे सकता है।  आपको अपना कारोबार बढ़ाने के लिए कोई अच्छा मौका मिल सकता है। 

    7. तुला राशि
    आज का दिन मिली-जुली प्रतिक्रिया देने वाला रहेगा। आप सामाजिक कार्य में रुचि ले सकते हैं।  आज आपकी तरक्की के रास्ते को खुलेंगे। 

    8. वृश्चिक राशि
    आज आपको किसी अपने से कोई अच्छी खबर मिल सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप अपने जीवनसाथी के लिये भी समय निकालें। आपका कोई पुराना कार्य आज पूरा हो सकता है।  

    9. धनु राशि
    आज का दिन जीवन में अप्रतिम तरक्की दिलाने वाला साबित हो सकता है। आपको लाभ के कई सारे मौके मिलेंगे। वकीलों के लिये आज का दिन अच्छा रहेगा,  

    10. मकर राशि
    आज आपका दिन सामान्य ढंग से चलेगा। आपको विवादों से दूर रहने की आवश्यकता है। आज बिना सोचे-समझे किसी पर भरोसा ना करें। साथ ही घर वालों के साथ प्रेम भाव बनाये रखे। 

    11. कुंभ राशि
    आज आपके हर परेशानी का हल चुटकियों में निकल जायेगा। ऑफिस में आप किसी प्रोजेक्ट के लिये अपनी बेहतरीन राय दे सकते हैं, बॉस आपके काम की तारीफ करेंगे।  आज आप लेखन कार्यों में रुचि ले सकते हैं, 

    12. मीन राशि
    आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। बड़े निर्णय लेने के लिए दिन अच्छा है। पिता से आपको पूरा सहयोग मिलेगा। किसी नयी बिजनेस डील के लिए ऑफर मिल सकता है।

    --------------------------------------------------------------------------
    ज्योतिषाचार्य मीना सलवान