राशिफल

  • Home    >
  • राशिफल
arlies_img

Title : आज 6 जुलाई 2021 का राशीफल


Posted By : Astrology24.in


Posted Date : 06-Jul-2021

  • आज 6 जुलाई 2021 का राशीफल

    1.मेष
    मेष राशि के जातकों के लिए बेहतरीन दिन है। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आसानी से काम पूरे होते जाएंगे। साझेदारी में किसी नई प्रॉपर्टी में निवेश की संभावना बन रही है। कोई नया कार्य शुरू करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए भी दिन बहुत अच्छा रहेगा। महंगे आभूषण या रत्न की खरीद पर धन खर्च होगा।

    2.वृषभ
    वृष राशि के जातकों का रुझान कलात्मक चीजों की तरफ बढ़ेगा। छुट्टी के दिन का सही प्रयोग अपने शौक को पूरा करने में करेंगे। आज आपका सारा फोकस अपने सामाजिक रिश्तो को मजबूत करने की तरफ रहेगा।

    3.मिथुन
    मिथुन राशि के जातकों को फालतू खर्च से अपने संचित धन को सुरक्षित रखने के लिए सही मैनेजमेंट जरूरी होगा। निवेश की योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित करके निवेश का प्लान बनाएंगे। घर में किसी पार्टी के आयोजन पर धन खर्च की संभावना बन रही है।

    4.कर्क
    कर्क राशि के जातक पारिवारिक रिश्तो को मजबूत बनाने पर ध्यान फोकस करेंगे।  आर्थिक लिहाज से दिन अच्छा रहेगा। पुराना निवेश धन प्रदायक बनेगा।

    5.सिंह
    सिंह राशि के जातकों को परिस्थिति की गंभीरता को समझना चाहिए। कार्यक्षेत्र का माहौल सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। आमदनी ठीक-ठाक रहेगी। दिन को पूर्णता इंजॉय करेंगे।

    6.कन्या
    कन्या राशि के जातकों के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। किसी भी नई योजना पर कार्य करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से विचार-विमर्श करें। आर्थिक लिहाज से दिन बहुत अच्छा है।

    7.तुला
    तुला राशि के जातकों की कार्य क्षमता और काबिलियत की वजह से कामयाबी उनके द्वार पर दस्तक देगी। व्यापारी वर्ग अपने प्रोडक्ट क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। 

    8.वृश्चिक
    वृश्चिक राशि के जातक हाथ में आए हुए पैसे को सोच समझकर खर्च करें। वरना दोबारा मोटी रकम एकत्रित करना आसान नहीं रहेगा।

    9.धनु
    धनु राशि के जातक मार्केटिंग से संबंधित कार्यों से कुछ महत्वपूर्ण ऑर्डर मिलने की संभावना बन रही है। अपने उच्च अधिकारियों के साथ गलत शब्दों का प्रयोग करके संबंधों को खराब करने से बचें। छोटे-छोटे कामों से ही अच्छा धन लाभ हो जाएगा।

    10.मकर
    मकर राशि के जातकों को मेहनत के अनुरूप परिणाम नहीं मिल पाएंगे।आपको अपने बास की नाराजगी भी सहन करनी पड़ सकती है। धैर्य बनाए रखें और अपने काम को पूरा करते रहे और उचित समय आने पर लाभ जरूर होगा।

    11.कुंभ
    कुंभ राशि के जातकों को बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है। विरोधी काम में अड़ंगा डालने का प्रयास करेंगे, परंतु सही निर्णय शक्ति से आप विरोधियों को परास्त करने में सफल रहेंगे। 

    12.मीन
    मीन राशि के जातक आराम के मूड में रहेंगे। मनोरंजन आमोद प्रमोद के अवसर प्राप्त होंगे। अध्यापन में खूब मन लगेगा। अपने प्रोडक्ट की मार्केट वैल्यू बनाने पर फोकस रहेगा। 

    --------------------------------------------------------
    ज्योतिषाचार्य मीना सलवान