राशिफल

  • Home    >
  • राशिफल
arlies_img

Title : आज 22 मई 2021 का राशिफल


Posted By : Astrology24.in


Posted Date : 22-May-2021

  • ( आज22 मई 2021 का राशिफल )

     

    1. मेष 

    आय अच्छी रहेगी लेकिन बेकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाना श्रेयकर रहेगा. आपको अपने करियर में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है lव्यावसायिक एवं आर्थिक संदर्भ में यात्रा आपको नवीन अवसर प्रदान कर सकती है. 

     

    2. वृषभ राशि 

     आज आप दूसरों की मदद के लिये तैयार रहेंगे परिवार में लाभ की स्थिति बनेगी. आपका कुछ समय मौज-मस्ती में बीतेगा आज घर में किसी शुभ प्रसंग का आयोजन भी हो सकता है.

     

    3. मिथुन राशि 

    जल्दबाजी में कोई काम न करें पैसों की स्थिति की चिंता करनी होगी आपका फालतू खर्चा हो सकता है पैसों के मामलों में सावधानी रखनी होगी. सेहत को लेकर लापरवाही न करें.l

     

    4. कर्क राशि 

    आप अपने नकारात्मक रवैये के चलते आप प्रगति नहीं कर पा रहे हैं. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. आप अपने आत्म विश्वास व सकारात्मक सोच से अपने आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे.

     

    5. सिंह राशि 

    बढ़ती महत्वाकाक्षाएं नई सफलता की ओर बढ़ेंगी. आपके व्यक्तित्व में वृद्धि होगी और आप आसानी से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे.lयदि नौकरी की तलाश है तो अपने प्रयास जारी रखें आप किसी धार्मिक या पारिवारिक समारोह में शामिल होंगे.

     

    6. कन्या राशि 

    आज का दिन सुनहरे पल लेकर आयेगा. नए कार्यों में आपको भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा. करियर में आप नए आयाम स्थापित करेंगे आज किसी काम में बच्चों की सलाह फायदेमंद रहेगी l

     

    7. तुला राशि 

    नौकरी और बिजनेस में लाभ की संभावना बन रही है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा विशेष लाभ व उन्नति के लिए आज आपको कुछ ज्यादा ही कोशिशें करनी पड़ सकती है,l

     

    8. वृश्चिक राशि 

    आज भाग्यवृद्धि के लिए अवसर सामने आएंगे बड़ी योजना के बारे में विचार कर सकते हैं. भाग्यवृद्धि के योग हैं. भाई- बंधुओं से सहयोग मिलेगा. प्रॉपर्टी से जुड़े बड़े निर्णय ले सकते हैं.l

     

    9. धनु राशि 

    आज उद्यमी और व्यवसायी व्यस्त रहेंगे और सफल भी होंगे. नौकरीपेशा जातकों को पदोन्नति के साथ स्थानांतरित किया जा सकता है आप दोस्तों के साथ एक नया उद्यम शुरू कर सकते हैं l

     

    10. मकर राशि 

    आज आप थोड़े सुस्त हो सकते हैं. संतान के साथ कुछ विवाद होने की संभावना बन रही है. आपको किसी भी मामले को आज बातचीत से सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए.l

     

    11. कुंभ राशि 

    आर्थिक तंगी खत्म होगी. ऑफिस में अधिकारियों से सहयोग मिलेगा कार्यक्षेत्र में आप पूरी ताकत से काम निपटा लेंगे आर्थिक तंगी खत्म हो सकती है अचानक धन लाभ हो सकता है l

     

    12. मीन राशि 

    नौकरी में कार्यक्षेत्र का विस्तार हो सकता है. कामकाज में दबाव बढ़ेंगे तो घर-परिवार की चिंताएं भी बढेंगी इसलिए काम से जुड़े दबाव को चुनौती की रूप में लेना होगा ll